फरीदाबाद, 31 अगस्त (हप्र)
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आमजन की शांति भंग न हो तथा लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक चौकी इंचार्ज और क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए हैं कि आमजन की सुरक्षा शांति और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर झगड़े कर आमजन की शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 30 अगस्त को 79 मुकदमे दर्ज कर 162 लोगों को गिरफ्तार किया है। दर्ज किए गए 79 मुकदमों में थाना पुलिस द्वारा 44 तथा क्राइम ब्रांच की शिकायत पर 35 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।