कैथल, 6 सितंबर (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज में टीचर्स डे भव्य तरीके से मनाया गया। स्कूल के सभागार में देर सायं हुए मुख्य कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के 76 प्राध्यापकों को उनके शिक्षा के प्रति योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं चांदी के मैडल से सम्मानित किया गया। वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति प्रो रमेश चंद्र भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनका स्वागत आरवीएस एवं प्रबंधन समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, उपप्रधान आरवीएस अश्विनी शोरेवाला, आरवीएस एवं प्रबंधन समिति महासचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष आरवीएस सुनील चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रबंधन समिति श्याम बंसल, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल एवं सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिन्द्र गुप्ता ने किया। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत भाषण पढ़ा एवं कॉलेज की रिपोर्ट भी साझा की। सांस्कृतिक विधाओं के पश्चात कुलपति प्रो. रमेश चंद्र भारद्वाज ने अपने संबोधन में सभी प्राध्यापकों को टीचर्स डे की बधाई दी। प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट ने इस अवसर पर एडॅहाक प्राध्यापक वर्ग के लिए विभिन्न घोषणाएं भी की। मासिक तनख्वाह में इसी महीने से बढ़ोतरी तथा इसे मिनिमम ग्रेड का रूप प्रदान करना, वार्षिक इन्क्रीमेंट आटोमेटिक रूप से लगाना शामिल है। श्रेष्ठ योगदान देने वाले प्राध्यापकों को वार्षिक होने वाले ब्रैक से भी छूट प्रदान करने की घोषणा भी उन्होंने की। स्टाफ सचिव डॉ सोम प्रकाश वर्मा एवं सहसचिव डॉ नरेश कुमार पुस्तकालयाध्यक्ष ने मंच संचालन किया।