चंडीगढ़, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। संक्रमण लगातार फैल रहा है। नयी दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत में संक्रमण के केस सबसे अधिक आ रहे हैं। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में आए नये मरीजों और मरने वालों की संख्या ने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। 24 घंटों की अवधि में 11 हजार 504 नये पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं इस अवधि में 76 लोगों की जान गई है।
हिसार में 9, गुरुग्राम व सिरसा में 7-7, फरीदाबाद, सोनीपत, फतेहाबाद में 6-6, अम्बाला, रोहतक, भिवानी व जींद में 4-4, करनाल, पानीपत व रेवाड़ी में 3-3, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व कैथल में 2-2 तथा नूंह में 1 और व्यक्ति की जान संक्रमण की वजह से गई है। प्रदेश में महामारी की वजह से अभी तक 3850 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
24 घंटों के दौरान गुरुग्राम में 3555, फरीदाबाद में 1545, सोनीपत में 711, हिसार में 908, अंबाला में 338, करनाल में 673, पानीपत में 523, रोहतक में 259, रेवाड़ी में 102, पंचकूला में 434, कुरुक्षेत्र में 193, यमुनानगर में 382, सिरसा में 225, महेंद्रगढ़ में 389, भिवानी में 253, झज्जर में 205, पलवल में 48, फतेहाबाद में 188, कैथल में 80, जींद में 418, नूंह में 46 तथा चरखी दादरी में 29 नये कोरोना मरीज मिले हैं।
36 लाख 68 हजार को लगी वैक्सीन
प्रदेश में अभी तक 36 लाख 68 हजार 433 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लग चुके हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्क्ल ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डॉज ली। यहां एलएमए डिस्पेंसरी में उन्होंने कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाया। सोमवार को प्रदेशभर में कुल 51 हजार 239 लोगों से वैक्सीनेशन करवाया। 31 हजार 580 लोगों ने पहली और 19 हजार 659 लोगों को दूसरी डॉज के इंजेक्शन लगे।