कलायत, 14 अगस्त (निस)
रविवार 15 अगस्त को देशभर में आजादी का 75वां महान स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाने के लिए जहां सभी तैयारियां पूरी की गईं, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कलायत में उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को फाइनल रिहर्सल की गई। रिहर्सल का निरीक्षण एसडीएम वीरेंद्र ढुल द्वारा किया गया। परेड के दौरान बैंड बजाने के लिए एमडीएन स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने कौशलता का परिचय दिया। इस दौरान मंच संचालन का कार्य प्राध्यापक रविप्रकाश गर्ग, सुभाष शास्त्री व टेकचंद द्वारा किया गया। रिहर्सल के दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, सोम प्रकाश शर्मा, मोमन शर्मा आदि मौजूद रहे।
रविवार को अनाज मंडी कलायत में जहां 75वां आजादी का महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा वहीं इस दौरान अनाज मंडी में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कैंप का भी विशेष आयोजन किया जाएगा। जो भी व्यक्ति कोविड 19 की वैक्सीन लेना चाहता है, इस शिविर में पहुंच ले सकता है।