हिसार, 5 जून (हप्र)
शनिवार को हिसार में 75 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं पिछले 24 घंटों में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 210 मरीज डिस्चार्ज हो गए। हिसार में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 53418 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि अब हिसार में 865 एक्टिव केस हैं और 51531 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 1022 की मौत हो चुकी है। अब हिसार में रिकवरी रेट 96.47 प्रतिशत हो गया है।
गुरुग्राम में 3 की मौत, 45 नए मामले
गुरुग्राम (हप्र) : कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 45 और लोग महामारी का शिकार हो गए। इसके साथ ही 44 उपचाराधीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि तीन लोगों की मौत भी हो गई। फिलहाल संक्रमण की एक्टिव श्रेणी में 809 लोग हैं। इसमें से 705 का इलाज होम आईसोलेशन चल रहा है। शनिवार को 5219 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई जबकि 2716 संदिग्ध संक्रमितों की रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर से मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
भिवानी 5 मरे, 20 नये मरीज
भिवानी (हप्र) : जिले में आज कोरोना के 20 नये मामले सामने आए हैं जबकि 80 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22031 हो गई है। कोरोना के कुल सक्रिय मामले 410 हैं। जिनमें से 303 ग्रामीण व 107 शहरी क्षेत्र के हैं। कोरोना ने आज 5 लोगों की जान भी ली। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 592 हो गई है। भिवानी में अब संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत हो गई है जबकि रिकवरी दर 94.99 प्रतिशत है। मृत्यु दर अभी नीचे आने का नाम नहीं ले रहे है और यह 2.64 है।
जींद 1 की मौत, 23 नये केस
जींद (हप्र) : शनिवार को जिले के गांव दनौदा खुर्द निवासी कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 805 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 23 केस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि आज 74 मरीज रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव केसों की संख्या घटकर 352 हो गई है। जिला में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 20993 पर पहुंच गया है, जिनमें से 20132 ठीक हो चुके हैं।
पलवल एक मरा, 7 पॉजिटिव
पलवल (हप्र) : शनिवार को पलवल में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 नये संक्रमित व्यक्ति मिले। आज 42 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में अब पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 10212 पर पहुंच गई है जबकि 1385 सैंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलने पर उपायुक्त नरेश नरवाल ने आज जिले के 8 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया।
नूंह 2 मरीज, 9 हुए ठीक
नूंह/मेवात (निस) : जिला नूंह (मेवात) में शनिवार को कोरोना के मात्र 2 मरीज आए हैं जबकि 9 मरीज ठीक हुए हैं। आज आए मामलों नूंह व नगीना खण्ड में 1-1 कोरोना के संक्रमित मरीज आने से कुल आंकडा 4923 हो गया हैं जबकि 9 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत कर डिस्चार्ज हुए हैं जिससे कुल संख्या 4756 हो गई। जिला में कुल 64 एक्टिव केस बचे हैं।
रेवाड़ी 2 की मौत, 13 संक्रमित
रेवाड़ी (निस) : रेवाड़ी में शनिवार को कोरोना से 2 और लोगों की मौत हो गई। जिससे जिला में मृतकों की संख्या बढ़कर 251 पर पहुंच गई है। शनिवार को 13 नये संक्रमित मिले, वहीं 30 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में 251 केस एक्टिव हैं। सीएमओ डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 272234 लोगों के सैंपल लिये गए हैं। जिसमें से 252292 लोग नेगेटिव पाये गए हैं।
फरीदाबाद में 37 संक्रमित, एक मरा
फरीदाबाद (हप्र) : फरीदाबाद जिले में शनिवार को 120 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं 37 नए संक्रमित भी आए हैं। शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई है। फरीदाबाद जिले में अब तक 711 कोरोना संक्रमण से मौतें हुई है, जोकि प्रदेश में सर्वाधिक है। यह जानकारी उप डिप्टी सिविल सर्जन डा.रामभगत ने दी।
महेंद्रगढ़ में 21 नये केस, 61 डिस्चार्ज
नारनौल (हप्र) : जिले में आज 21 नये कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं जबकि आज 61 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं। अब जिला में पॉजिटिव की कुल संख्या 21577 हो गई है जिसमें से 21072 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 163 की मृत्यु हो चुकी है। जिला में कोरोना के 366 केस अभी भी एक्टिव हैं।