गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र)
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जिला में 726 और लोग बीमार हो गए है। सभी का विभिन्न स्थानों पर इलाज शुरू कर दिया गया है। 411 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो गए। इसके अलावा 2 लोगों की मौत भी महामारी के कारण हो गई। बुधवार को आई रिपोर्ट में 201 संक्रमण पीड़ित निगम क्षेत्र के जोन तीन से पाए गए हैं। इसके अलावा जोन एक में 135, जोन दो में 163, जोन चार में 178, पटौदी ब्लाॅक में 34, सोहना में 10 व फर्रूखनगर ब्लाॅक में 5 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। फिलहाल 5880 लोग संक्रमण की एक्टिव श्रेणी में हैं। इनमें से 5473 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अभी तक 36,879 लोग महामारी की चपेट में आए हैं। इनमें से 30,766 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी तक 233 की महामारी की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। बीते 24 घंटों में 4161 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई।
सोनीपत में 160 और केस
सोनीपत (हप्र) : बुधवार को सोनीपत में कोरोना के 160 नये पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनके साथ जिले में आंकड़ा 11214 पर पहुंच गया है। इनमें से 10259 लोग रिकवर कर चुके हैं और 54 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब 901 एक्टिव केस हो गए हैं। यह जानकारी डीसी श्यामलाल पूनिया ने दी।
रेवाड़ी में आये 97 मरीज
रेवाड़ी (निस) : जिला में बुधवार को 97 नए कोरोना मरीजों के साथ इनकी संख्या अब 8755 हो गई है। 63 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या 7924 हो गई है। अब तक 41 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव केस 790 रह गए हैं।
झज्जर में 62 नए मरीज
झज्जर (हप्र) : झज्जर में कोरोना के 62 नए मरीज सामने आए है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में जिले के अन्दर 62 नए लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। 56 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। विभाग ने यह भी बताया कि जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 413 हो गई है, जबकि कोरोना से अब तक 39 लोग दम तोड़ चुके है।
नारनौल में 43 नये मरीज
नारनौल (हप्र) : जिला में आज 43 नए कोरोना संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 5575 हो गई है जिसमें 556 केस अभी एक्टिव हैं। आज 48 कोरोना संक्रमित मरीजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। आज आये नए संक्रमितों में गांव ताजपुर में 4, रेलवे रोड महेंद्रगढ़ पर 2, राम विहार कॉलोनी महेंद्रगढ़ में 2, गणियार में 3, हूडा सेक्टर नारनौल में 4, कनीना में 8 व नीरपुर में 4 शामिल हैं।
भिवानी में एक ने गंवायी जान
भिवानी (हप) : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को जिला में कोरोना पॉजिटिव के 48 केस सामने आए है। बुधवार को 81 मरीज ठीक भी हुए। बुधवार को कोरोना संक्रमित 70 साल के एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई। जिले में बुधवार को 81 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।
रोहतक में 2 मरे, 106 नये केस
रोहतक (निस) : बुधवार को कोरोना के 106 नये संक्रमित मरीज सामने आए और 2 मरीजों की मौत हो गई। पीजीआई में अब 41 मरीज भर्ती और करीब एक हजार मरीजों को घरों पर ही आईसोलेट किया गया है। मरने वालों का आंकड़ा भी 87 के पास जा पहंुचा है और 500 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है और अब तक जिले में 9000 के करीब मरीज संक्रमित पाएं जा चुके है।
दादरी में सामने आए 20 केस
चरखी दादरी (निस) : दादरी जिले में आज कोरोना के 20 नए केस आए हैं। टोटल एक्टिव केस 237 हो गए हैं। कोई ठीक नही हुआ है। अब तक 1135 केसों में से 889 ठीक हो चुके हैं।
पलवल में 6 पॉजिटिव
पलवल (हप्र) : बुधवार को जिले में 6 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले। इसके बाद अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 3573 पर पहुंच गई है। वहीं 1959 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। इसके अलावा आज 14 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो गए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
नूंह (मेवात) में 11 नये मामले
नूंह/मेवात (निस) : जिला नूंह (मेवात) में बुधवार को फिर कोरोना के मामले बढ़े हैं तथा एकसाथ 11 नये मामले आने से कुल संख्या 1360 हो गई है, जबकि 3 संक्रमितों ने कोरोना की जंग जीती है। इससे कुल आंकड़ा 1272 हो गया हैं।
जींद में कोरोना के 3 नये केस
जींद (हप्र) : जिले में बुधवार स्वास्थ्य विभाग को 848 कोरोना जांच सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 3 केस पॉजिटिव मिले हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा.पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमणं का आंकड़ा 3270 पर पहुंच गया है।
इनमें से 2901 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जिला में अब 313 केस एक्टिव हैं। जबकि 1833 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है।
फरीदाबाद में 2 मरे, 551 पॉजिटिव
फरीदाबाद (हप्र) : औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक 268 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में बुधवार को 551 नये पॉजिटिव विभिन्न स्थानों से आए है तथा 518 ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बुधवार को सेक्टर-29 निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग तथा गांव चंदावली निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना व अन्य बीमारियों की वजह से मौत हो गई। इनके अलावा आज जिले में 551 नए पॉजिटिव केस आए, जबकि 518 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए।
हिसार में महिला सहित 5 मरे, 236 नये मामले
हिसार (हप्र) : बुधवार को हिसार में कोरोना से एक वृद्ध महिला सहित 5 की मौत हो गई जबकि 236 नए मामले मिले हैं और 136 डिस्चार्ज हो गए। इसके साथ ही हिसार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 12363 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 136 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब हिसार में 2081 एक्टिव केस हैं और 10118 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 164 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही हिसार में रिकवरी रेट मंगलवार के 82.31 से कम होकर 81.84 प्रतिशत हो गया है।