
गुरुग्राम, 13 मार्च (हप्र)
तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के कारण 71 और लोग महामारी की चपेट में आ गए। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 578 हो गए हैं।
शनिवार को 45 उपचारधीन संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया। 3090 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट लेकर इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। वहीं 1805 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 59 हजार 770 हो गई है। इसके अलावा 533 का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें