चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अभी थमने का नाम नहीं ले रहा। बढ़ते मामलों की वजह से ही सरकार ने 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के करीब हो गई है। इनमें से 71 प्रतिशत से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सरकार का दावा है कि इनमें से 70 प्रतिशत मरीजों से मोबाइल फोन पर डॉक्टरों से कम से कम एक बार संपर्क किया है।
सरकार का यह भी दावा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट की होम डिलीवरी की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर, राज्य सरकार द्वारा केंद्र से 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड की गई है। यह डिमांड किए हुए करीब एक सप्ताह होने को है, लेकिन अब तक 4700 ही इंजेक्शन प्रदेश को मिले हैं। इस इंजेक्शन की सबसे अधिक कालाबाजारी हो रही है।
दूसरी ओर, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 13 हजार 833 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 9 हजार 348 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं 98 और लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है। गुरुग्राम में 14, हिसार में 11, अंबाला में 9, रेवाड़ी व भिवानी में 8-8, करनाल व कैथल में 7-7, जींद व रोहतक में 6-6, फरीदाबाद व फतेहाबाद में 5-5, सोनीपत व सिरसा में 4-4, पलवल व कुरुक्षेत्र में 2-2 और मरीजों की जान गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 1289 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनमें से 207 वेंटिलेटर हैं और 1082 ऑक्सीजन बेड्स पर हैं। वहीं पब्लिक रिलेशन द्वारा कोविड-19 को लेकर भेजे गए अहम बिंदुओं में कहा गया है कि प्रदेश में सरकारी व प्राइवेट मिलाकर कुल 12 हजार 264 ऑक्सीजन बेड हैं और इनमें से 2324 अभी खाली हैं। यानी इस हिसाब से करीब 10 हजार लोग ऑक्सीजन बेड पर हैं। वेंटिलेर कुल 1172 हैं और इनमें से 225 उपलब्ध बताए गए हैं। इस लिहाज से आईसीयू और वेंटिलेटर बेड वाले मरीजों का आंकड़ा भी 800 से अधिक है।
होम आइसोलेशन मरीजों के लिए गाइडलाइंस जारी
प्रदेश सरकार ने हल्के और एसिम्पटोमैटिक कोविड-19 मामलों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन रोगियों को हल्के लक्षण हैं उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उपचार कर रहे चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीज को चिकित्सकीय रूप से माइल्ड या एसिम्पटोमैटिक मामला घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के क्वारंटीन के लिए उनके निवास पर अपेक्षित सुविधा होनी चाहिए। 46 घंटे देखभाल करने के लिए एक देखभालकर्ता उपलब्ध होना चाहिए।
सीएम खट्टर ने लगवाई वैक्सीन
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। यहां एमएलए डिस्पेंसरी में उन्होंने वैक्सीन लगवाई। खट्टर पिछले साल कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि भारत में बनी दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और फायदेमंद हैं।