जगाधरी, 30 मार्च (निस)
बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। निगम की टीम ने बुधवार को दो फैक्टरियों समेत 7 जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई की। यह कार्रवाई निगमायुक्त धीरेंद्र खडगटा के निर्देश पर अंजाम दी गई है। निगम की सख्ती से प्राॅपर्टी टैक्स के बकायादारों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, टीम ने अग्रसेन चौक स्थित सिद्धार्थ प्लाईवुड फैक्टरी, क्रीतिमान सीमेंट्स इंडस्ट्री, मानकपुर समेत सात दुकानों को सील कर दिया। इनपर निगम का 12.46 लाख रुपये टैक्स बकाया था। टीम के सदस्य अनिल नैन, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि निगम ने इन्हें नोटिस जारी किए थे, लेकिन ये प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवा रहे थे। प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगमायुक्त ने क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व की टीम गठित की। टीम ने इंदिरापुरम कॉलोनी स्थित ब्राह्मी देवी, बचनी देवी व कृष्ण लाल की दुकानें भी सील की। अशोक विहार स्थित गुरद्वाया व सरस्वती देवी की दुकान को भी सील कर दिया। सील करने के बाद इन पर चेतावनी नोटिस चस्पाए गए। जिस पर लिखा कि यह संपत्ति प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने के कारण सील की गई है। बिना निगम की अनुमति से इसे खोलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।