सोनीपत, 5 दिसंबर (हप्र)
किसानों के कुंडली बॉर्डर पर किए जा रहे आंदोलन के चलते जीटी रोड पर करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इसके चलते लोगों को कई किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर जाना पड़ा है। दिल्ली से सवारी सिंघु बॉर्डर तक ही आते हैं। इससे आगे लोगों को बीसवां मील से कुंडली बॉर्डर व कुंडली बॉर्डर से बीसवां तक पैदल ही चलना पड़ रहा है। इधर, पंजाब से लगातार किसान अलग-अलग वाहनों पर पहुंच रहे हैं। स्कूटी, मोटर साइकिल, लग्जरी कारों, खुली जीपों के अलावा ट्रैक्टर ट्रालियों में किसान कुंडली की ओर कूच कर रहे हैं। रोजाना यहां पहुंचने वाले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच शनिवार को किसानों ने वापसी भी शुरू कर कर दी है। खुफिया विभाग की सूचना के मुताबिक तीन तारीख को करीब 1700 और चार को 800 वाहन कुंडली पहुंचे। साथ ही शनिवार को 200 से ज्यादा टैक्टर-ट्रालियों ने पंजाब की ओर वापसी की है। किसानों ने बताया कि जो ट्रैक्टर-ट्रालियां वापसी कर रहे हैं, उनमें बीमार बुजुर्ग या महिलाएं ज्यादा हैं।

इधर, किसानों के धरने पर पहुंचने वाले पंजाब और हरियाणा के युवा ट्रैक्टरों में कानफोड़ म्यूजिक बजा रहे हैं। इसके कारण शनिवार को सभास्थल से किसान नेताओं ने कई बार हिदायत भी दी, लेकिन युवाओं ने उनकी हिदायतों को अनसुना कर दिया। खास बात यह है कि कुंडली बॉर्डर पर ठहरे किसानों के पास खाने-पीने की वस्तुओं की कोई कमी नहीं आ रही है। धरनारत किसानों के पास सब्जियों, फलों व अन्य खाद्य सामग्री के ढेर लग गए हैं। ऐसे में किसानों ने खुद के साथ-साथ दूसरों का भी पेट भरना शुरू कर दिया है। यहां कदम-कदम पर लगे लंगर में जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं व आसपास की फैक्टरियों में काम कर रहे मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है।