गुरुग्राम, 26 नवंबर (हप्र)
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 698 और लोग बीमार हो गए, वहीं 439 ने संक्रमण को मात दे दी। जिन्हें बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया। इलाज करवा रहे दो संक्रमितों की इस दौरान मौत हो गई।
अभी तक संक्रमण की चपेट में आए 47 हजार 253 में से 40 हजार 541 लोग ठीक होकर अपनी नियमित दिनचर्या में लौट चुके हैं जबकि 6438 को संक्रमण की एक्टिव श्रेणी में रखा गया है। इसमें से 5984 होम आइसोलेशन में हैं। महामारी अभी तक 274 की जान ले चुकी है। बीते 24 घंटों में 6 हजार 103 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। संक्रमण के सबसे अधिक 260 रोगी निगम क्षेत्र के जोन 3 से पाए गए हैं। वही जोन एक से 91, जोन दो से 144, जोन चार से 140, पटौदी खंड से 45, सोहना से 12 व फर्रूखनगर खंड से 6 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
सोनीपत 79 नये केस,महिला की मौत
सोनीपत (हप्र) : बृहस्पतिवार को सोनीपत में कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 63 पर पहुंच गया है। इसके अलावा जिले में 79 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। अब सोनीपत में पॉजिटीव केस 12810 पर पहुंच गए हैं। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस से बड़वासनी गांव निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला फूलपति की मौत हो गई है। इसके अलावा 79 नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं। इनमें 33 महिला मरीज भी शामिल हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-15 में 13, सेक्टर-14 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक, सेक्टर-14 में तीन, सेक्टर-23 में दो, सेक्टर-12 में तीन, इंडियन कालोनी में चार, फेज बाजार में दो, हेम नगर में एक, चार मरला में एक, आसासीय सोसायटी अंसल सुशांत में एक, मैक्स हाईट में एक, ट्यूलिप ग्रांड में एक केस मिला है।
भिवानी आए 57 नये केस, ठीक हुए 70
भिवानी (हप्र) : जिले में 57 नये कोरोना पॉजिटिव के केस मिले हैं, जबकि 70 ठीक हुए हैं। अब तक जिले में कुल 5480 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 5021 ठीक हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि नए मिले केसों में से स्थानीय देव नगर, न्यू भारत कॉलोनी, विकास नगर, जिला जेल, दिनोद गेट, लोहड़ बाजार, रेलवे कॉलोनी, एसपी निवास, गांव बिलावल, मुढ़ाल, खानपुर, डुडीवाला-किशनपुरा, रिवाड़ी खेड़ा, पटौदी खुर्द, झरवाई, लोहारू, निगाना खुर्द, तोशाम एवं तीरपाली राजस्थान से एक-एक केस मिले हैं। इसी प्रकार दो हालु बाजार से, तीन बाल आश्रम भिवानी से, दो स्थानीय पुलिस लाइन से, दो सेक्टर-13 भिवानी से, पांच गांव देवसर से, दो कोरोना पॉजिटिव केस सिवानी से हैं।
झज्जर 53 में मिला संक्रमण, एक की मौत
झज्जर (हप्र) : जिले में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में निरन्तर वृद्धि हो रही है। बृहस्पतिवार को भी आई रिपोर्ट में जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की। विभाग के अनुसार एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 53 पर पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में 53 नये लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है जबकि 20 लोगों को संक्रमण ठीक होने के चलते डिस्चार्ज किया गया है।
पलवल मिले 14 पॉजिटिव
पलवल (हप्र) : बृहस्पतिवार को जिले में 14 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 3913 पर पहुंच गई है। इसके अलावा आज 26 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो गए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 90390 लोग सर्विलांस पर आ चुके हैं, जिनमें से 72238 लोगों की सर्विलांस अवधि भी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा आजतक 13 लोग हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं।
नारनौल 8 नये केस आये, 43 हुए ठीक
नारनौल (हप्र) : जिला में आज 8 नये कोरोना संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6221 हो गई है जिसमे 266 केस एक्टिव हैं। आज 43 कोरोना संक्रमित मरीजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। आज आये आये नए संक्रमितों में केशव नगर नारनौल में एक,गांव जड़वा में एक, कनीना में एक, टहला में 4 व हुडा सेक्टर नारनौल में एक केस शामिल है।
चरखी दादरी 5 नये मामले, 20 हुए स्वस्थ
चरखी दादरी (निस) : जिले में बृस्पतिवार को कोरोना के जहां 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 20 मरीज ठीक हुए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 242 है। सीएमओ डॉ. सुदर्शन पंवार ने बताया कि रिपोर्ट में 5 नए केस आए हैं और 20 ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पॉजिटीव केसों की संख्या 1306 है और 1050 ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिसार में 76 नये मामले, 3 की मौत
हिसार (हप्र) : बृहस्पतिवार को हिसार में तीन व्यक्तियों की कोरोना बीमारी के कारण मौत हो गई, वहीं 76 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही हिसार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 15203 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 214 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब हिसार में 1660 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही हिसार में रिकवरी रेट सोमवार के 86.53 प्रतिशत से बढ़कर 87.64 प्रतिशत हो गया है।
फरीदाबाद 457 नये पॉजिटिव, 4 महिलाओं सहित 6 की मौत
फरीदाबाद (हप्र) : औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में आज बृहस्पतिवार को कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से 321 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जोकि प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा जिले में वीरवार को आज 457 नए पॉजीटिव आए हैं जबकि 557 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के एसजीएम नगर क्षेत्र से 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला, गढ़ी मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद से 30 वर्षीय महिला, सेक्टर-28 से 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला, खेड़ी कलां से 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला, एनआईटी से 76 वर्षीय बुजुर्ग तथा सैक्टर-29 से 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। इसके अलावा जिले में आज बृहस्पतिवार को विभिन्न स्थानों से 457 नए पॉजीटिव आए हैं, जबकि 557 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है। उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि जिले में आज छह लोगों की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हुई है। जिले में अब तक 321 मरीजों की कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर मृत्यु हो चुकी है।
नूंह में 12 नये मामले, 14 संक्रमितों ने जीती जंग
नूंह/मेवात(निस) : जिला नूंह(मेवात) में बृहस्पतिवार को एक साथ 12 नये मामले आने से कुल संख्या 1523 हो गई है, जबकि 14 संक्रमितों ने कोरोना की जंग जीती है। आज गांव खेड़ा खलीलपुर मेंं एक, उजीना में एक, किरंज में एक, बैंसी में एक, हसनपुर तावडू में 1, तावड़ू में 1, नूंह शहर में 2, गांगोली गांव में एक, कालियाका में एक, कामेडा में एक व मैलावास में एक नए मामले आए हैं।
श्रीराम शरणम प्रमुख, पत्नी की भी कोरोना जांच
गोहाना (निस) : बाहर से आए 2 साधकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार से श्रीराम शरणम आश्रम में स्पेशल जांच अभियान छेड़ दिया। पहले दिन श्रीराम शरणम प्रमुख और उनकी पत्नी समेत 100 साधकों और कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई। जांच का यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। श्रीराम शरणम मिशन का मुख्यालय गोहाना में स्थित है।