मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारायण सेवा संस्थान के शिविर में 69 यूनिट रक्त एकत्रित

कैथल, 22 फरवरी (हप्र) नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल ने अपना द्वितीय रक्तदान शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना (आरकेएसडी कॉलेज) के साथ संयुक्त तत्वावधान में आरकेएसडी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर...
कैथल में रक्तदाताओं को बैज लगाती चेयरपर्सन सुरभि गर्ग व प्रधान डा. विवेक गर्ग। -हप्र
Advertisement

कैथल, 22 फरवरी (हप्र)

नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल ने अपना द्वितीय रक्तदान शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना (आरकेएसडी कॉलेज) के साथ संयुक्त तत्वावधान में आरकेएसडी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया।

Advertisement

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद कैथल की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के समाजसेवी राकेश गोयल कार्यक्रम में पहुंचे। आरकेएसडी संस्थाओं के अध्यक्ष एडवोकेट साकेत मंगल, उपाध्यक्ष अश्विनी शोरेवाला और सचिव पंकज बंसल भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में 69 यूनिट का रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर के आरंभ में शाखा सह सचिव एवं कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ नरेश गर्ग ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। शाखा संयोजक डॉ विवेक गर्ग ने नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश की। शाखा संरक्षक सतपाल मंगला ने निर्माणाधीन दया गुप्ता मानव मंदिर के बारे में अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि सुरभि गर्ग ने कहा कि रक्तदान ही महादान है। नारायण सेवा संस्थान शाखा शहर में सेवा के कार्य कर रही है। राकेश गोयल ने स्वयं भी रक्तदान किया और कहा की इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। कॉलेज प्रिंसिपल डा. संजय गोयल ने रक्तदान शिविर के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर डॉ. मोनिका, डॉ. संजय गर्ग, डॉ. राजेश देशवाल, डॉ. श्वेता गर्ग और उनकी वॉलंटियर्स टीम ने सहयोग दिया। शिविर के अंत में सचिव डा. अनिल जिंदल ने अतिथियों का आभार जताया।

इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के सहसंयोजक दुर्गा प्रसाद, सदस्य राजेश गुप्ता, अशोक मंगला, जयप्रकाश गर्ग, ज्ञानचंद भल्ला, बीएम गुप्ता, संजय शर्मा, विनीत मंगला, शेर सिंह, अशोक गर्ग, सोनू बंसल, रामलाल गर्ग, सुमित, विनीत, ऋषि गोयल, नितिन सिंगला, जितेंद्र बंसल, दीपेश गोयल, मनोज गर्ग, प्रवीण जिंदल, सोमनाथ आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments