चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 71 हजार रह गई है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 6 हजार 818 नये मरीज मिले हैं और 11821 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। इस अवधि में 153 और मरीजों की महामारी की वजह से जान गई है।
गुरुग्राम में 1161, फरीदाबाद में 435, सोनीपत में 492, हिसार में 565, अम्बाला में 199, करनाल में 270, पानीपत में 407, रोहतक में 326, रेवाड़ी में 283, पंचकूला में 378, कुरुक्षेत्र में 145, यमुनानगर में 278, सिरसा में 249, महेंद्रगढ़ में 375, भिवानी में 115, झज्जर में 274, पलवल में 153, फतेहाबाद में 227, कैथल में 82, जींद में 238, नूंह में 46 तथा चरखी दादरी में 120 नये मरीज 24 घंटों के दौरान मिले हैं।इस दौरान करनाल में 22, गुरुग्राम में 15, हिसार में 14, पानीपत में 10, फरीदाबाद व अम्बाला में 9-9, भिवानी में 8, रोहतक, कैथल व जींद में 7-7, सोनीपत व यमुनानगर में 6-6, रेवाड़ी व फतेहाबाद में 5-5, पंचकूला व सिरसा में 4-4, कुरुक्षेत्र, झज्जर व नूंह में 3-3 तथा महेंद्रगढ़, पलवल व चरखी दादरी में 2-2 और लोगों की मौत संक्रमण की वजह से गई है। राज्य में कोविड-19 से अभी तक 7100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 84 लाख 79 594 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। वहीं राज्य में अभी तक 5060519 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लग चुके हैं। बुधवार को 45402 लोगों को पहली डोज तथा 3800 लोगों को दूसरी डोज के टीके लगे।
तीन लाख ग्रामीण परिवारों की स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का रिव्यू करने के बाद कहा है कि इस समय प्रदेश में 17 हजार से अधिक बेड खाली हैं। इनमें 12 हजार नॉन-ऑक्सीजन बेड, 4274 आक्सीजन बेड्स, 691 ऑक्सीजन व आईसीयू बेड तथा 242 वेंटिलेटर बेड्स शामिल हैं। बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से रोजाना की रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने कहा कि रोजाना कोरोना संक्रमित रोगियों के मामले में आंकड़ा 16 हजार से कम होकर सात हजार तक आ गया है। गांवों में पांच हजार टीमें घर-घर जा रही हैं और लगभग तीन लाख परिवारों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। विज ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसन का उदघाटन भी किया। विज ने कहा कि इससे मरीजों को काफी लाभ होगा।