कैथल, 30 अप्रैल (हप्र)
ढांड में पुलिस तथा खाद्य एंव आपूर्ति निरीक्षक की टीम ने पबनावा के पास एक ढाबे पर छापामारी की और ढाबे की आड़ में शराब बेचने के अतिरिक्त डीजल तेल की कालाबाजारी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 670 लीटर डीजल तथा 15 बोतल देशी शराब बरामद हुई। थाना ढांड में केस अंकित करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रबंधक ढांड सब इंस्पेक्टर राम कुमार की अगुवाई में एसआई शिवचरण की टीम गश्त के दौरान एफसीआई गोदाम ढांड के पास मौजूद थी। वहां पर उनको फूड एंड स्पलाई इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने सूचना दी कि पबनावा गांव के पास स्थित एक ढाबे पर उसका मालिक आने-जाने वाले ट्रकों से सस्ते दाम में डीजल तेल खरीदकर आने जाने वाले विभिन्न वाहन चालकों को महंगे दामों पर बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने टीम में खाद्य एंव आपूर्ती निरीक्षक देवेंद्र कुमार को शामिल करके एक टीम का गठन किया गया।