सोनीपत, 7 अक्तूबर (हप्र)
जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 66 नये केस मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8713 पर पहुंच गया है। 8234 मरीज ठीक हो चुके हैं और 48 की मौत हो गई है। जिले में अब 431 एक्टिव केस हैं।
डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि सेक्टर-15 में सबसे अधिक पांच नये केस मिले हैं। इनके अलावा शहरी क्षेत्र में ही बीज मार्केट में एक, भगतपुरा में एक, सुभाष नगर में एक, देवीलाल कालोनी में एक, जीवन नगर में दो, देवडू रोड में एक, गन्नौर के शहरी क्षेत्र गन्नौर मंडी में एक केस मिला है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर में एक, गोहाना की चौपड़ा कालोनी में दो, पंचशील कालोनी में एक, चाल मरला में एक, गुड मंडी में एक, महादेव नगर में एक, गोहाना में एक, ईश्वरपुर में एक, ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में एक, शास्त्री कालोनी में एक, आवासीय सोसाइटी ट्यूलिम ग्रांड में एक, जमालपुरा में एक, पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक, विकास नगर में एक, सेक्टर-27 में एक, गोहाना के देवी नगर में दो, पुरखास अड्डा राधा कृष्ण मंदिर के पास एक, आवासीय सोसायटी एल्डिको में एक, प्रगति नगर में एक, सेक्टर-14 की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक केस मिला है। इसी तरह बडा जैन मंदिर में दो, वेस्ट राम नगर में एक, लाल दरवाजा में एक, श्याम नगर में एक, पलड़ी कलां में एक नया केस मिला।
जींद में 30 और पॉजिटिव
जींद (हप्र) : जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 30 नये केस मिले हैं। इसी के साथ जिला में कारोना संक्रमितों का आंकड़ा 2283 पर पहुंच गया है। जींद के डिप्टी सिविल सर्जन डा.पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में 251 एक्टिव
केस हैं।