गोहाना, 21 जुलाई (निस)
शहर थाना गोहाना की पुलिस ने दो कारों से अवैध शराब की 66 पेटी बरामद की। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया और शराब के साथ दोनों कारों को जब्त कर लिया। युवक शराब को बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया। शहर थाना गोहाना के प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गोहाना में सोनीपत रोड स्थित चौधरी धर्म कांटा वाली गली में पदम वर्कशाप में दो कार खड़ी हैं जिनके अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है। दोनों कारों से 66 पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से सोनीपत में पटेल नगर के राहुल, मंजीत, जितेंद्र उर्फ काला, गोहाना में गांव चिड़ाना के तेजबीर और सोनीपत में अहमदपुर के मनीष उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया।