पानीपत (निस):
जिले शुक्रवार को 616 नये पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 533 लोग रिकवर भी हुए हैं। जबकि शुक्रवार को 10 मौतें हुई है। सीएमओ ने बताया की शुक्रवार को 1212 सैंपल लिए गए हैं।
टोहाना में 6 की मौत, 155 और संक्रमित
टोहाना (निस) : जिले में कोरोना का कहर जारी है। इससे 6 लोगों की मौत हो गई, 155 नये संक्रमित केस दर्ज किए। विधायक दूड़ाराम की रिपोर्ट नेगेटिव मिली। बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, बाकी परिवारजनों व स्टॉफ की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने का समाचार है। मृतकों में गांव बीघड़ में दो मौतें, बीजा लांबा में 57 वर्षीय की मौत, रतिया चुंगी मोहल्ला में 54 वर्षीय महिला की मौत, मोचीवाली में 45 वर्षीय की मौत के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बराबर कोरोना मरीज मिल रहे हैं।
यमुनानगर में 4 की मौत, 393 नये मामले
यमुनानगर (हप्र) : जिले में शुक्रवार को कोरोना से 4 लोगो की मौत हो गई, वहीं 393 नए मामले सामने आए हैं। जगाधरी की लाठमारन स्ट्रीट के 41वर्षीय व्यक्ति, कृष्णा कॉलोनी की 60वर्षीय महिला, लाल द्वारा कॉलोनी निवासी 80वर्षीय व्यक्ति और गदोली गांव निवासी 70वर्षीय महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि अभी तक 276597 के सैंपल लिए गए।
कुरुक्षेत्र में 2 माैत, 287 नये केस
कुरुक्षेत्र (हप्र) : जिले में शुक्रवार को 2 कोरोना से संक्रमितों की मृत्यु हुई है तथा 287 नये केस सामने आए हैं। 355 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव सैक्टर-3 कुरुक्षेत्र निवासी 83 वर्षीय व्यक्ति और सुभाष गली कुरुक्षेत्र निवासी 79 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस जिले में अब तक 16526 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 297249 में से 276390 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इनमें से 14439 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 182 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
सिरसा में 508 नये संक्रमित, 3 की मौत
सिरसा (निस) : जिले में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 508 नये मरीज मिले है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिले में शुक्रवार को संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमें ऐलनाबाद निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की सिरसा अस्पताल में मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से 167 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट घटकर 77.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
कैथल में 7 की मौत, 41 नये पॉजिटिव
कैथल (हप्र) : जिले में शुक्रवार को कोरोना के 41 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं। जबकि सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसके अतिरिक्त 89 रोगी स्वस्थ होकर अस्पताल से अस्पताल से अपने घर चले गए हैं। सीएमओ डा. ओम प्रकाश ने बताया कि इस समय यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 7375 हो चुकी है जिनमें से 6327 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समय 937 कोरोना रोगी विभिन्न अस्पतालों में एक्टिव हैं। यहां अब तक कोरोना से 111 लोगों की मौत हो चुकी है। कैथल में पॉजिटिव केसों की दर 3.64 प्रतिशत, रिकवरी दर 85.7 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है।