पानीपत (निस) :
सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि रविवार को जिला में 61 केस परशु राम कॉलोनी, हरिबाग कॉलोनी, यमुना एनक्लेव,सब्जी मंडी समालखा, एनएफएल, अंसल, सेक्टर-18, रेलवे रोड, एल्डीगो, सेक्टर -12,13, 17, 18, 25, मॉडल टाऊन, दीवान नगर, रेलवे रोड समालखा, वधावराम कॉलोनी, सुखदेव नगर, खैल बाजार, न्यू मुखीजा कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, अमर भवन चौक, शिव नगर, आरके पुरम, बाबरपुर, डिडवाड़ी, हड़ताड़ी, डीएवी पानीपत, ज्योति नगर, डीसी आफिस, बिहोली, रमेश नगर, विजय नगर, अमरभवन चौंक, सैनी कॉलोनी, पालाराम मार्किट से पॉजिटिव मिले हैं और 37 केस रिकवर हुए हैं।
सिरसा में मिले 31 कोरोना संक्रमित, 25 हुए स्वस्थ
सिरसा (निस) : जिला में रविवार को कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 31 नये मामले सामने आए है जबकि 25 मरीज स्वस्थ हुए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 31 नये मामले सामने आए हैं। जिनमें सिरसा शहर से 19, डबवाली से एक, ऐलनाबाद से दो, ओढां से एक, नाथुसरी चौपटा से एक, माधोसिंघाना से एक, रानियां से दो, चौटाला से एक व बड़ागुढ़ा से तीन केस शामिल हैं।
कैथल में 2 की मौत, 6 नये केस मिले
कैथल (हप्र) : कैथल जिले में आज लगातार पांचवें दिन भी कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाला 66 वर्षीय गांव कुराड़ का रहने वाला और 76 वर्षीय एक महिला पट्टी अफगान की रहने वाली थी। इन दोनों की मौत अग्रोहा में हुई है। इसके अतिरिक्त एक डाक्टर सहित 6 नये कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं जबकि 43 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। आज मिले रोगियों में से दो कैथल, एक फतेहपुर, एक गांव भुन्ना, एक कुराड़ और एक पट्टी अफगान का रहने वाला है। इनमें से चार को नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला महामारी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि इस समय यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 4822 हो चुकी है जिनमें से 4471 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।