पानीपत शुगर मिल में 61 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई
पानीपत, 7 अप्रैल(हप्र)
पानीपत के सहकारी शुगर मिल डाहर में सोमवार सुबह 6 बजे तक 61 लाख 3 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। इस पेराई सत्र का शुभारंभ गत वर्ष 26 नवंबर को हुआ था। शुगर मिल दो दिन बाद 9 अप्रैल की रात को बंद हो जाएगा और इस बार करीब 62 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की उम्मीद है।
बता दें कि 50 हजार क्विंटल रोजाना पेराई क्षमता के शुगर मिल को गन्ने की कमी के चलते पिछले करीब एक सप्ताह से कम पेराई क्षमता पर चलाया जा रहा है ताकि सभी किसानों का गन्ना खरीदा जा सके। शुगर मिल सोमवार को 32 हजार क्विंटल पेराई क्षमता पर चल रहा है। मिल में इस समय चीनी की रिकवरी 10 प्रतिशत चल रही है।
वहीं, शुगर मिल में 28 मेगावाट क्षमता की बिजली बनाने की लगाई गई टरबाईन से सोमवार सुबह 6 बजे तक चार करोड़, 22 लाख व 80 हजार यूनिट बिजली एचवीपीएन के नौल्था पॉवर हाउस को एक्सपोर्ट की जा चुकी है। मिल द्वारा अब तक 26 करोड़ 76 लाख की बिजली बेची गई है और इस पेराई सीजन में 27 करोड से कुछ ज्यादा की बिजली बेचने की संभावना है।
शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार ने बताया कि मिल द्वारा सोमवार सुबह 6 बजे तक 61 लाख 3 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है और 26 करोड 76 लाख रुपये की बिजली एचवीपीएन को बेची जा चुकी है।