सोनीपत, 27 अगस्त (हप्र)
सेक्टर-10 स्थित रेल विहार निवासी महिला को पतंजलि योगपीठ में आयुर्वेदिक उपचार देने के नाम 60 हजार रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने गूगल से नंबर लेकर खुद को चिकित्सक बताने वाले युवक से बातचीत की थी। उसके बाद खाते में रुपये डलवाए गए। पीड़िता हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंची तो ठगी का पता लगा। सेक्टर-10 स्थित रेल विहार निवासी अनिल ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने पतंजलि योगपीठ में आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर कॉल की थी। इस पर कॉल रिसीव करने वाले न डॉक्टर से बातचीत कराने के लिए इंतजार करने को कहा था। बाद में किसी ने डॉ. रोहित बनकर बनकर बात की थी। उसने खुद को पतंजलि योगपीठ का डॉक्टर बता रियायती दर पर एक महीने का इलाज कराने की सलाह दी। उसने ऑनलाइन फीस जमा करवा कर उन्हें रसीद भी भेज दी। वह 18 अगस्त को अपनी पत्नी को लेकर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में पहुंचे तो पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। योगपीठ में बताया गया कि डॉ. रोहित वहां कार्यरत नहीं है। उसका आई-कार्ड जिसमें कर्मचारी कोड 125236 लिखा है वह फर्जी हैं।