ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

60 प्रतिशत खिलाड़ियों ने नहीं किया आवेदन, सम्मान समारोह टला

अब अगले माह रोहतक में ही आयोजित करने की तैयारी
चंडीगढ़ में बुधवार को खेल मंत्री गौरव गौतम से मुलाकात करते हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 21 मई (ट्रिन्यू)

राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का रोहतक में होने वाला सम्मान समारोह फिलहाल के लिए टाल दिया है। यह सम्मान समारोह कल बृहस्पतिवार को रोहतक में होना था। प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह को इसलिए स्थगित किया गया क्योंकि इन खेलों के खिलाड़ियों में भी चालीस प्रतिशत ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया। साठ प्रतिशत खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से समारोह नहीं हो पाया।

Advertisement

खेल मंत्री गौरव गौतम के निर्देशों के बाद मुख्यालय से सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर (खेल) व जिला खेल अधिकारियों को हिदायतें जारी की हैं। उन्हें अपने-अपने जिलों के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाने को कहा है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सम्मान समारोह की अलग से तारीख तय की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खिलाड़ियों को कैश अवार्ड से सम्मानित करेंगे। इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र भी दिए जाएंगे।

यहां बता दें कि उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 689 खिलाड़ियों ने 33 खेलों में भाग लिया था। इन खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 153 मेडल हासिल किए। इनमें 48 स्वर्ण पदक, 47 रजत तथा 58 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रदेश सरकार की खेल नीति के तहत गोल्ड मेडल विजेता को 7 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 5 लाख तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 4 लाख रुपये कैश अवार्ड मिलेगा। वहीं प्रतिभागी खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

इससे पहले पिछले दिनों हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कप्तान जसविंद्र ‘मीनू बेनीवाल’ तथा महासचिव और विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार इन खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर चुके हैं। अभी तक कुश्ती, फेसिंग, फुटबॉल, हैंडबॉल, शूटिंग, वॉलीबॉल, साइक्लिंग, कलारीपयट्टू मॉडर्न पेंटाथलॉन, स्क्वॉश और लॉन-टेनिस के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए गए। अब रोहतक के सम्मान समारोह की नई तारीख तय होने के बाद ही खिलाड़ियों को कैश अवार्ड मिल सकेंगे।

विनेश फोगाट को मिले 4 करोड़

ओलंपिक खेलों में ओवरवेट होने की वजह से डिस-क्वालीफाई होने के बाद भी जुलाना से कांग्रेस विधायक और कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को नायब सरकार ने चार करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया है। खेल विभाग की ओर से यह पैसा विनेश फोगाट को दिया जा चुका है। विनेश फोगाट ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लाट की डिमांड भी की थी। इसके लिए भी सरकार विकास प्राधिकरण को पत्र लिख चुकी है। खेल मंत्री के अनुसार, विनेश फोगाट जिस भी शहर में प्लाट मांगेंगी, उन्हें दिया जाएगा।

ओलंपिक संघ अध्यक्ष खेल मंत्री से मिले

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में खेल मंत्री गौरव गौतम से मुलाकात की। इस दौरान ओलंपिक को लेकर चर्चा हुई। ओलिंपिक खिलाड़ियों को किस प्रकार और अधिक बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं, इस पर भी विचार-विमर्श हुआ। मीनू बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ अब नए सिरे से खेल और खिलाड़ियों के उत्थान में जुट गया है। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के साथ उनकी डाइट और कोच की उपलब्धता को सटीक बनाने का काम भी हरियाणा ओलंपिक संघ कर रहा है। खिलाड़ियों को ट्रायल से लेकर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने, मेडल लाने, पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र मिलने तक की सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा और खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खेल मंत्री ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य बन गया है। हाल ही में आयोजित हुए 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए देश और हरियाणा प्रदेश का मान बढ़ाया है।

Advertisement