पानीपत,12 अक्तूबर(एस)
पानीपत की अर्जुन नगर कालोनी में एक 6 साल की बच्ची को झोलाछाप डाक्टर द्वारा दवाई देने के बाद अगले दिन उसकी मौत हो गई। वहीं बच्ची के परिजनों ने डाक्टर पर ओवरडोज दवाई देने का आरोप लगाया है और उसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई। थाना माडल टाउन पुलिस ने बच्ची के पिता अतुल की शिकायत पर झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
यूपी के शाहजहांपुर निवासी अतुल यहां पर अर्जुन नगर में रहकर फैक्टरी में काम करता है। उसने बताया कि उसकी 6 साल की लडक़ी खुशी की 9 अक्तूबर को शाम को तबीयत बिगड़ गई तो वे उसे कालोनी स्थित डाक्टर के पास ले गये और वहां पर बच्ची को इंजेक्शन लगाया गया तो अगले दिन बच्ची की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। वे बच्ची को फिर से उसी डाक्टर के पास ले गये तो उसने फिर दवाई दी, लेकिन बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने मामले की शिकायत थाना माडल टाउन थाना पुलिस को दी और पुलिस ने झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
माडल टाउन थाना के एएसआई बोले
थाना के एएसआई एवं आईओ सुभाष चंद ने बताया कि बच्ची का पोस्टमार्टम करवा करके शव सौंप दिया है। हालांकि परिजनों की शिकायत पर डाक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और उसी आधार पर डाक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।