कनीना, 3 सितंबर (निस)
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए स्थान सुनिश्चित किया है| विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि सौरभ, अर्जुन, कृष व हिमांशु 14 आयु वर्ग तथा नितिन, हिमांशु 17 आयु वर्ग के हैं, जिनका चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है| 14 आयु वर्ग में सौरभ को हरियाणा फुटबाल टीम को वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया है| राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में चयनित छात्रों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि 400 खिलाड़ियों में से इनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा। आरबीएमएस स्कूल भोंडंसी में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ जिले के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 6 विद्यार्थियों का चयन होने पर जगदेव यादव ने एचएफए के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू व संयुक्त सचिव ओमतंवर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने फुटबाल कोच प्रदीप कुमार को भी 21 हजारों की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में पहली बार 6 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर उपप्राचार्य पूर्णसिंह, सीएओ नरेन्द्र यादव, सुनिल कुमार, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, विकास सोनू कोच, मुकेश कोच, दीपक कोच, विकास कोच, अुनज कोच, प्रदीप कोच, भूपेन्द्र कोच, रत्न सिंह डीपी आदि मौजूद थे।