नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 22 अप्रैल
आॅक्सीजन की किल्लत को लेकर चल रही रार के बीच पुलिस के प्रयासों से सैकडों मरीजों को राहत मिल गई। पुलिस ने भिवाड़ी से गुरुग्राम तक ग्रीन कोरिडोर बनाकर आॅक्सीजन टैंकर को अस्पताल पहुंचाया। टैंकर अस्पताल में पहुंचने तक 6 एसएचओ को कांफ्रेंस काॅल पर लेकर एसीपी हितेश यादव कोर्डिनेट करते रहे।
हूडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित फोर्टिस अस्पताल ने दोपहर के समय सूचना दी कि उनके यहां सिर्फ 45 मिनट की आॅक्सीजन बची हुई है। अस्पताल में सैकड़ों मरीज आॅक्सीजन स्पोर्ट पर हैं, आॅक्सीजन समाप्त होने पर इन्हें दिक्कत हो सकती है तथा इनकी जान भी जा सकती है। बताते हैं कि अस्पताल को आॅक्सीजन की आपूर्ति पानीपत प्लांट से की जानी थी लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते आॅक्सीजन नहीं मिल पाई। सरकार के स्तर पर इस मामले को गंभीरता से लेकर आॅक्सीजन की व्यवस्था राजस्थान के भिवाड़ी प्लांट से करवाई गई। लेकिन सामान्य स्थिति में टैंकर को अस्पताल तक पहुंचने में दो घंटे लगते। ऐसे में पुलिस अलर्ट पर आ गई। एसीपी मानेसर हितेश यादव ने मोर्चा संभालते हुए कापड़ीवास से अस्पताल तक ग्रीन कोरिडोर बनाया। इसके लिए रास्ते में पड़ने वाले सभी छह थानों के एसएचओ को एसीपी हितेश यादव कांफ्रेंस काॅल पर लेकर कोर्डिनेट करते रहे।
खास बात यह है कि कापड़ीवास से लेकर अस्पताल तक सभी थानों के एसएचओ खुद पुलिस की गाड़ी से आॅक्सीजन टैंकर को एस्कोर्ट करते रहे।
आईएमटी थाने के एसएचओ यशवंत बताते हैं, ‘जिन रास्ते से टैंकर गुजरना था उससे निकलने वाली सभी गाड़ियों को चंद मिनटों के लिए साइड में लगवा दिया था ताकि टैंकर बिना रूकावट के अस्पताल पहुंचाया जा सके।’ यह टैंकर पांच टन तरल आॅक्सीजन लेकर अस्पताल पहुंचा तथा इसके चालक ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सैकडों उपचाराधीनों की जान बचाने में सहयोग किया।
इस बीच मानेसर के उद्यमियों ने फिर मानवता का परिचय देकर राहत पहुंचाने के लिए 57 सिलेंडर अस्पताल को मुहैया करवा दिए। आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव का कहना है कि आपात स्थिति की जानकारी जैसे ही मिली हमने एसोसिएशन के सदस्यों को आॅक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए कहा। उद्योगों के सहयोग से 57 सिलेंडर्स की तुरंत व्यवस्था कर अस्पताल को मुहैया करवा दिए गए।’
‘बनावटी आंकड़े पेश कर रही सरकार’
दूसरी ओर आॅक्सीजन की कमी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि आज देश ऑक्सीजन के लिए हाफ रहा है। सरकार ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होने का दावा कर रही है। लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। अधिकारी सरकार को और सरकार लोगों को अंधेरे में रखकर बनावटी आंकड़े व झूठ को सही बनाकर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 महीने बाद भी सरकार ने कोरोना से लड़ाई के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की।