बल्लभगढ़, 25 जून (निस)
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर तीन वाहनों की टक्कर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गीता नगर अवधपुरी वल्केश्वर आगरा उत्तर प्रदेश के अनिल चौहान ने थाना छांयसा पुलिस को बताया कि 23 जून को आधी रात के बाद एक बजे वह और उसके साथी अत्येंद्र आजाद, अनुपम, धीरज सिंह चालक एक्सप्रेस-वे पर पलवल कुछ सामान छोडऩे जा रहे थे। आधी रात के बाद तीन बजे छांयसा मौजपुर टोल प्लाजा से थोड़ा आगे पहुंचे, तो सडक़ पर सब्जी भरा हुआ एक ट्रक खड़ा हुआ था, जो पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त था। इसका चालक अंदर फंसा हुआ था और कंडक्टर घायल अवस्था में था। उन्होंने फंसे हुए चालक को बाहर निकाला, तभी एक कैंटर नोएडा की तरफ से तेज गति से आया और खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।