सोनीपत, 4 अप्रैल (हप्र)
दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने लॉकडाउन के बाद से बंद अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर सोमवार से 6 पैंसेजर ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। अब तक रेल मार्ग पर केवल दो लोकल ट्रेनें ही चल रही थीं। दरअसल, कोरोना फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने एक वर्ष पहले पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। इनको चलाने के लिए रेलवे ने कई बार मन बनाया, लेकिन कोरोना व किसान आंदोलन की वजह से ऐसा नहीं हो सका। अब लगातार बढ़ रही यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न रेलमार्गां पर करीब 35 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इनमें तीन जोड़ी ट्रेन दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर चलेंगी। यह कुरुक्षेत्र से लेकर गाजियाबाद के बीच चलेंगी, तो कुछ ट्रेन पानीपत-नयी दिल्ली के बीच चलेंगी।
जो ट्रेन सोमवार से शुरू हो रही हैं, उनमें गाजियाबाद से पानीपत जाने वाली ट्रेन (04471) गाजियाबाद से शाम 5.05 बजे। यह सोनीपत होते हुए रात 8.04 बजे पानीपत पहुंचेगी। पानीपत से गाजियाबाद पैसेंजर (04472), पानीपत से नयी दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सुबह (04450) 5 बजे चलेगी। नयी दिल्ली से कुरुक्षेत्र के लिए (04449) सुबह 7.55 बजे चलेगी और कुरुक्षेत्र 12 बजे पहुंचेगी। कुरुक्षेत्र से (04452) दोपहर 12.40 बजे चलेगी और पुरानी दिल्ली शाम 4.40 बजे पहुंचेगी। पुरानी दिल्ली से पानीपत के लिए (04451) ट्रेन शाम 5.35 बजे चलेगी, जो सोनीपत होते हुए 7.45 बजे पानीपत पहुंचेगी।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए 5 अप्रैल से
कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।