सफीदों, 22 अक्तूबर (निस)
पश्चिमी यमुना नहर की बुटाना शाखा के समीप कार सवार 2 युवकों ने बृहस्पतिवार को पिस्तौल के बल पर कंपनी के कर्मचारियों से 6 लाख रुपये लूट लिये। पिल्लुखेड़ा थाना पुलिस ने कम्पनी के लेखाकार हरदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर सुगना फूड कम्पनी से जुड़े तीन लोग जिनमें असंध निवासी ड्राइवर कंवलजीत, यूपी के बरेली के एचआर एग्जीक्यूटिव आकाश व कम्पनी का लेखाकार थुराना गांव का हरदीप अपनी कार में गांव लुदाना की पोल्ट्री हेचरी के कर्मचारियों को भुगतान के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पश्चिमी यमुना नहर की बुटाना शाखा के समीप एक कार मे आए 2 लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक कर उसे रुकवा लिया और पिस्तोल के बल पर उनसे 6 लाख रुपये लूट लिये। बदमाशों ने उनके मोबाइल नहर व आसपास के खेतों मे फेंक कर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस कम्पनी का कार्यालय खेड़ाखेमावती में है जहां से ये नकदी लेकर चले थे।