गोहाना, 8 नवंबर (निस)
सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक और चेयरमैन सोमवीर सांगवान रविवार को दिवंगत पीटीआई रणबीर सिंह के घर पहुंचे तथा उनके आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से 6 लाख रुपए की नकद सहायता राशि भेंट की। सांगवान ने मृतक पीटीआई के परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार रणबीर सिंह के दोनों बेटों को उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरी भी देगी। यह जानकारी शहर के न्यायिक परिसर के निकट चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर हरियाणा बर्खास्त पीटीआई यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र पहलवान ने दी।
29 अक्तूबर की देर शाम को चरखीदादरी के रणबीर सिंह की तब मौत हो गई जब बर्खास्त पीटीआई की कार अनियंत्रित हो कर श्रीराम शरणम आश्रम के निकट के डिवाइडर पर चढ़ गई थी। इस हादसे में मृतक के साथ मौजूद 3 और पीटीआई भी गंभीर घायल हो गए थे। दरअसल, उस दिन बरोदा उपचुनाव के प्रचार के लिए सीएम मनोहर लाल आए हुए थे। बर्खास्त पीटीआई उनसे मिलने बुटाना गांव गए थे। बुटाना गांव से वापस लौटते हुए रास्ते में नई अनाजमंडी के पास हादसा हो गया था।
बर्खास्त पीटीआई ने की नारेबाजी
भिवानी (हप्र) : बर्खास्त पीटीआई स्थानीय लघु सचिवालय के काफी लम्बे समय से संघर्षरत हैं। इस दौरान सभी पीटीआई ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। आंदोलनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने की। राजेश ढांडा, बलवान डीपीई, अनिल सांगवान, विनोद पिंकू, सोमदत्त शर्मा, राजपाल तंवर ने संयुक्त रूप से कहा कि त्योहारों के अवसर पर भी महिलाएं अपना सारा कामकाज छोड़ अपनी नौकरी बहाली के लिए धरने पर डटी हुई हैं। आज के क्रमिक अनशन पर सुनील हालुवास, सुरेंद्र खरक, कर्मदीप दुर्जनपुर, नीतूरानी दुर्जनपुर को संघ पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर बैठाया। क्रमिक अनशन की अध्यक्षता मदन लाल सरोहा ने की।