रोहतक (निस) : कोरोना का कहन लगातार जारी है। सोमवार को 259 नये मामले सामने आएं, जबकि छह मरीजों की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बारे में सीएमओ डॉ़ अनिल बिरला ने बताया कि अब तक जिले में तीन लाख 52 हजार नौ सौ 64 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 15337 मरीज कोरोना संक्रमित पाएं गए है और जिले का रिकवरी रेट करीब 91 फीसदी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों का आंकड़ा अब 182 जा पहुंचा है।