ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 30 नवंबर
गांव पाई के पास 2 कारों की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई तथा एक 6 साल के बच्चे सहित 4 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक कार के 4 और दूसरी कार में सवार 2 लोग शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गांव पाई के नजदीक दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इनमें से एक आई-20 कार जींद में बारात से वापस लौट रही थी इसमें 6 लोग सवार थे। इधर दूसरी स्विफ्ट डिजायर कार दबखेड़ी जिला कुरुक्षेत्र से गांव मल्हार सफीदों (जींद) की तरफ जा रही है। जब ये दोनों कारें गांव पाई स्थित एक निजी स्कूल के पास पहुंची तो दोनों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि जोरदार धमाके के साथ दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। जींद से पूंडरी लौट रही गाड़ी में सवार 6 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई जिनमें कार चालक सत्यम (26) निवासी सिलकपुर बरेली, रमेश कुमार (55) निवासी पूंडरी, अनिल (55) निवासी नरवाना तथा शिवम (20) निवासी सातरोड हिसार शामिल हैं। इस कार में सतीश निवासी पूंडरी व बलराज निवासी नरवाना गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी प्रकार दबखेड़ी से आ रही कार में विनोद (34) निवासी मल्हार और उसकी पत्नी राजबाला (27) की मौत हो गई। इस कार में सवार विराज उर्फ आशु व सोनिया घायल हो गए। मौके मौजूद लोगों ने इन कारों से पीड़ितों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पूंडरी थाना प्रभारी शिव कुमार बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कार चला रहे दूल्हे के दोस्त की भी मौत
पूंडरी निवासी राहुल की बारात बीती रात्रि जींद में गई थी। कार में सवार बाराती सुबह घर लौट रहे थे। कार में सवार 6 बारातियों में से 4 की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हुए। इन मृतकों में दूल्हे राहुल का दोस्त जोकि गाड़ी चला रहा था, राहुल का ताऊ रमेश, राहुल के पिता के मामा का लड़का अनिल और राहुल के मामा का इकलौता लड़का शिवम शामिल है।