सिरसा (निस) :
अभी कोविड महामारी से लोगों को निजात भी मिली नहीं थी कि ब्लैक फंगस नामक एक और बीमारी ने लोगों की जान को सांसत में डाल दिया है। जिला में रविवार को ब्लैक फंगस के 6 मामले सामने आए हैं, जिनकी सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोविड के बाद फैली एकाएक इस बीमारी ने आमजन को सकते में डाल दिया है। शहर के निजी अस्पताल में सभी मरीजों का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों द्वारा किसी की आंख निकालकर, किसी का तालु काटकर पीड़ितों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने सभी निजी चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि वे ब्लैक फंगस से संबंधित केसों की जानकारी तुरंत उन्हें उपलब्ध करवाएं।