नरवाना (अस) : भारत विकास परिषद (भाविप) के रविवार को सोनीपत में संपन्न हुए वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में नरवाना शाखा को राष्ट्रहित एवं समाज हित में वर्ष भर किये गये उत्तम कार्यों के लिए 6 अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन में हरियाणा मध्य प्रांत की 30 शाखाओं ने हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम में निवर्तमान प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर रहे नरवाना शाखा के सुरेश मित्तल को आगामी वर्ष के लिए भी प्रांतीय कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। शाखा नरवाना के अधिवेशन में उपस्थित सभी सदस्यों को एकसाथ मंच पर बुलाकर उक्त सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर शाखा नरवाना से अध्यक्ष रमेश वर्मा, सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण मित्तल, प्रांतीय बलिदान प्रमुख संजय चौधरी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल, पुनीत जैन, राजेश टांक, महावीर गुप्ता, सहित कई सदस्यों ने हिस्सा लिया।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।