हिसार, 1 सितंबर (हप्र)
भिवानी रोहिला गांव के पॉलिट्री फार्म के समीप रविवार की रात को हुई युवक की हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने 6 आरोपियों गांव भिवानी रोहिला निवासी कुलदीप, संदीप, सुंदर, सुरेंद्र, दीपक, ईश्वर उर्फ लीला को गिरफ्तार किया है। जबकि सातवें आरोपी दलबीर की तलाश जारी है। मृतक की पहचान भिवानी रोहिला गांव निवासी 30 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ के सेरढा गांव निवासी लीलाधर ने शिकायत दी और बताया कि उसका भतीजा विनोद अपनी मां व बहन के साथ भिवानी रोहिला गांव में रहता था। 30 अगस्त को विनोद अपने दोस्त जतिन के साथ राजू पूनिया के पॉलिट्री फार्म पर गया हुआ था। वहां आरोपियों ने विनोद व जतिन के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों को अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। छह माह पूर्व विनोद और कुलदीप का झगड़ा हुआ था। इसी के चलते हत्या हुई।