रतिया (निस) :
प्रदेश सरकार ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के नागरिकों को नहरी आधारित स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए 6 करोड़ 52 लाख 5 हजार रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव लाली में नहरी पानी के नये वाटर वर्क्स के लिए 303.40 लाख रुपये, गांव भरपूर, रत्ताखेड़ा व हुकमावाली में नहरी पानी के वाटर वर्क्स की रिपेयरिंग व नई पाइप लाइन बिछाने के लिए क्रमश: 62.18 लाख, 129.23 लाख व 157.24 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है।