करनाल, 4 दिसंबर (हप्र)
करनाल में कोरोना के 59 नये केस सामने आए हैं। इस बीच एक अन्य व्यक्ति की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 126833 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए। इनमें से 115512 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 9922 मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से 138 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अब 508 एक्टिव हैं। तथा 9276 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।