रोहतक, 21 मई (निस)
पीजीआई में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 58 तक पहंुच गई है, साथ ही वाइट फंगस का भी एक मरीज आईसीयू में भर्ती है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जनसंपर्क विभाग के कार्यकारी इंचार्ज डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीजीआईएमएस प्रशासन ने ब्लैक फंगस के मरीजों को लगने वाले 6000 वाइल इंजेक्शन की मांग भेजी है, ताकि मरीजों को भटकना न पड़े।
कोरोना से 7 मरीजों की मौत, 337 नए मरीज
उधर, शुक्रवार को उपचाराधीन 7 मरीजों की कोरोना महामारी के चलते मौत हो गई और 337 नये मरीज सामने आएं है। इस बारे में सीएमओ अनिल बिरला ने बताया कि इस वक्त अधिकतर मरीज घरों पर ही आईसोलेट है।