गुरुग्राम, 4 अप्रैल (हप्र)
रविवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया। जिलेभर में संक्रमण के 555 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह उपचाराधीनों में से 210 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब संक्रमण के कुल एक्टिव केस 2972 हो गए हैं। इनमें से 2770 का होम आईसोलेशन में इलाज किया जा रहा है। बीते 24 घंटों में 6006 संदिग्ध संक्रमितों की सैंपलिंग की गई। वहीं 2512 संदिग्ध संक्रमितों की सैंपल रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर से मिलने का इंतजार किया जा रहा है। जिलेभर में कुल संक्रमितों की संख्या 65 हजार पहुंचने को है। अभी तक 64 हजार 953 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
सोनीपत में 66 नये केस
सोनीपत (हप्र) : रविवार को सोनीपत में कोरोना संकमण के 66 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें 28 महिला मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ जिले में आंकड़ा 15934 पर पहुंच गया है। इनमें से 15374 अब तक ठीक हो चुके हैं और 88 की मौत हो गई है। अब जिले में 472 केस एक्टिव की श्रेणी में है। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के 66 नये केस मिले हैं।
चरखी दादरी में 11 नए केस
चरखी दादरी (निस) : कोरोना ने दादरी जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। रविवार को एक दिन में कोरोना के 5 महिलाओं सहित 11 नए केस एक्टिव आए हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 37 हो गई है।
डिप्टी सीएमओ डा. संजय गुप्ता ने बताया कि एक्टिव केसों में अधिकांश गांवों के मरीज शामिल हैं। अब तक कोरोना के 1575 केस आ चुके हैं। जिनमें से 1512 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 26 की मौत हो चुकी है।
नूंह में 2 नए मामले
नूंह /मेवात (निस) : जिले में रविवार को कोरोना के 2 नए मामले आने से जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाकर रख दी है। जिला में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1728 है जबकि आज एक ठीक होने पर कुल संख्या 1692 बन गई है। जिला में अब तक 54230 लोगों को निगरानी पर लिया जा चुका है, जिनमें से 54035 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है,
पलवल में मिले 12 मरीज
पलवल (हप्र) : रविवार को पलवल में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 4476 पर पहुंच गई है जबकि 1697 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। जिला स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि अबतक 167347 व्यक्ति सर्विलांस पर आ चुके हैं जबकि 156036 लोगों की सर्विलांस अवधि पूरी हो चुकी है।
रेवाड़ी में 5 और को कोरोना
रेवाड़ी (निस) : जिले में रविवार को 5 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने से अब संक्रमितों की संख्या 11464 हो गई है। पुलिस भी शहर के मुख्य चौराहों पर कोरोना व यातायाता नियमों को तोड़ने व बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काट रही है। सीएमओ डा. सुशील माही ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 177345 लोगों के सैंपल लिये गए हैं। इनमें से 165881 निगेटिव मिले हैं और शेष 11464 लोग संक्रमित पाये गए। 11348 मरीज ठीक हो चुके हैं। 76 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को रेवाड़ी शहर व कापड़ीवास से दो-दो व धारूहेड़ा से एक संक्रमित मिला। रेवाड़ी शहर का एक नागरिक ठीक होकर हुआ है। अब जिला में 40 केस एक्टिव है और उनको वैक्सीन की डोज दी जा रही है।
महेंद्रगढ़ में 5 नये केस
नारनौल (हप्र) : महेंद्रगढ़ जिले में रविवार को कोरोना के 5 नये केस आए, जबकि एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6676 हो गई है। इसमें से 6622 मरीज ठीक हो चुके हैं। 21 की मौत हो चुकी है। 33 केस एक्टिव हैं।
जींद में 89 नये मरीज
जींद (हप्र) : रविवार को जिला स्वास्थ्य विभाग को 952 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें कोरोना पॉजिटिव के 89 नये केस मिले हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6073 पर पहुंच गया है। जिनमें से 5589 मरीज कोराना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या बढक़र 398 पर पहुंच गई है,जबकि 1019 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।
फरीदाबाद में 151 और संक्रमित, 95 हुए ठीक
फरीदाबाद (हप्र) : फरीदाबाद जिले में रविवार को कोरोना के 151 नये मामले आए हैं। 95 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 48284 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 47025 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 424 संक्रमितों की मौत हुई है। जिले में आज नये संक्रमित सेक्टर-9, सेक्टर-14, सेक्टर-41, ग्रीन फील्ड कालोनी, आईपी कालोनी, सेक्टर-30, सैनिक कालोनी, एनआईटी-2, सेक्टर-22, सेक्टर-23, सेक्टर-91, सेक्टर-46, सेक्टर-21, जवाहर कालोनी, सेक्टर-86, सेक्टर-82, सेक्टर-84, सेक्टर-89, सेक्टर-88, सेक्टर-76, सेक्टर-85, अमर नगर, सेक्टर-37, सेक्टर-77, सेक्टर-17, सेक्टर-16, सेक्टर-19, सेक्टर-3, सेक्टर-11, सेक्टर-15, एनआईटी-3, एनआईटी-5, सेक्टर-7, सेक्टर-8 से आए हैं। 95 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि जिले में आज किसी भी मरीज की संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई है। स्वस्थ होने की दर 97.4 प्रतिशत हो गई है।