हिसार (हप्र) : हिसार में सोमवार को 527 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं पिछले 24 घंटों में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। कोरोना के कारण मरने वालों में मिरकां गांव निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति, अर्बन एस्टेट निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति व कैमरी रोड स्थित अमरदीप कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 167 मरीज डिस्चार्ज हो गए। हिसार में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 21076 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि अब हिसार में 2779 एक्टिव केस हैं और 17942 डिस्चार्ज हो चुके हैं।
फरीदाबाद में 1080 नये संक्रमित, 4 की मौत
फरीदाबाद (हप्र) : फरीदाबाद में सोमवार को 4 मरीजों की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हो गई है। फरीदाबाद जिले में अब तक सर्वाधिक 443 कोरोना संक्रमण से मौतें हुई है जोकि प्रदेश में सर्वाधिक है। वहीं सोमवार को कोरोना के 1080 नए संक्रमित आए हैं। साथ ही जिले 698 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार को कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर चार मरीज की मौत हो गई। नगर निगम की टीम ने चारों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइड लाइन के तहत किया गया। उपसिविल सर्जन डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में आज कोरोना संक्रमण से 4 मरीजों की मौत हुई है। वहीं जिले में अब तक 443 मरीज की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हुई है, जोकि प्रदेश में सर्वाधिक मौतें है।
सोनीपत में कोरोना से 3 मरे, 698 नये केस
सोनीपत (हप्र) : सोनीपत में सोमवार को कोरोना जानलेवा हो गया। कोरोना संक्रमण की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई और 698 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। जिले में यह मौत और नये केस रिकार्ड आंकड़ा है। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस के 698 नये पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनसे जिले में आंकड़ा बढ़कर 20995 हो गया है। इनमें से 16,828 मरीज ठीक हो चुके हैं और 98 लोगों की मौत हो गई है। आज भी 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जिले में अब रिकार्ड 4,069 एक्टिव की श्रेणी में दर्ज किए गए हैं।
रेवाड़ी में 11 विद्यार्थी सहित 92 नये संक्रमित
रेवाड़ी (निस) : रेवाड़ी में सोमवार को 11 विद्यार्थियों सहित 92 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। नागरिक अस्पताल के सीएमओ सुशील माही ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 188502 लोगों के सैंपल लिये गए हैं जिसमें से 176470 लोग नेगेटिव पाये गए और शेष 12032 लोग संक्रमित पाये गए। जिसमें से 11588 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक 77 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में विभाग द्वारा सर्वाधिक 450 लोगों के सैंपल लिये गए हैं। अब जिला में 367 लोग कोरोना से एक्टिव है। सोमवार को 49 लोगों नेे कोरोना को मात दी है।
मानेसर प्लांट से होगी ऑक्सीजन की सप्लाई
रेवाड़ी (निस) : एसडीएम रविन्द्र यादव ने कहा है कि रेवाड़ी जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मानेसर के प्लांट से की जाएगी। एसडीएम सोमवार को जिला सचिवालय में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी अस्पताल में बने 5000 लीटर लिक्विड आक्सीजन की सप्लाई के लिए वेंडर से बात करें और इसकी सप्लाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रेवाडी के अस्पतालों में रोजाना ऑक्सीजन के लगभग 100 सिलेंडरों की आवश्यकता होती है लेकिन कोविड मरीजो के बढऩे से अब इसकी डिमाण्ड लगभग 200 सिलेंडर हो गई है। कोरोना के खतरे के बीच भिवाडी स्थित प्लांट से अचानक आक्सीजन की सप्लाई रोक दी थी, इसी को लेकर वीसी के माध्यम से डीसीओ अमन कुमार ने मानेसर प्लांट से आक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था करवाई। बैठक में सीटीएम रोहित कुमार, सीएमओ डा. सुशील माही, एसएमओ डा. विजय प्रकाश, डा. दीपक, ईओ नगर परिषद मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में होगा 150 कोविड मरीजों का इलाज
हिसार (हप्र) : कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या और उपचार के लिए बेड की कम पड़ रही संख्या से आने वाले 2 दिनों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 60 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल को अब 2 दिन में 150 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल बना लिया जाएगा। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि इस समय कोविड अस्पताल में 60 बेड हैं जिसकी क्षमता अगले दो दिन में 150 बैड की हो जाएगी जिनमें सभी पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी। इस समय अस्पताल में 86 मरीज है। कॉलेज के पास कुल 75 वेंटिलेटर हैं जिनमें से 60 वेंटिलेटर कोविड अस्पताल को समर्पित हैं। हर समय 16 स्टाफ नर्स ड्यूटी पर रहती है। इसके अलावा जूनियर रेजिडेंट, पीजी-1, सीनियर रेजिडेंट, एनिस्थिसिया चिकित्सक ड्यूटी पर रहते हैं व स्पेशलिस्ट चिकित्सक सुबह व शाम को राउंड करते हैं। सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉ. अजय चुघ ने बताया यहां पर 60 बैड की व्यवस्था है और 30 मरीज दाखिल हैं। यहां पर 14 वेंटिलेटर लगे हैं।
दादरी में 52 नये केस, एक की मौत
चरखी दादरी (निस) : दादरी जिले में कोरोना के केसों को लगातार बढौतरी हो रही है। सोमवार को 52 नये केस सामने आए हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 278 हो गई है। सीएमओ डॉ. सुदर्शन पंवार ने बताया कि दादरी जिला यलो जोन में आ गया है। जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 278 हो गई है। कोरोना से एक और मंहत सच्चा नाथ की मौत होने से अब तक 28 की मौत हो चुकी है।
पलवल में मिले 32 मरीज, 2 की मौत
पलवल (हप्र) : पलवल में सोमवार को कोरोना के एक साथ 32 नये मरीज मिले हैं जबकि 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 4803 पर पहुंच गई है जबकि 2983 लोगों के सेंपल की रिर्पोट का अभी भी इंतजार है।
जिला स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि अबतक 177083 व्यक्ति सर्विलांस पर आ चुके हैं जबकि 161329 लोगों की सर्विलांस अवधि पूरी हो चुकी है। वहीं जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रदेशों से काफी लोग आ रहे हंै। जिसके चलते लगातार उनकी स्क्रीनिंग जारी है। अबतक 145277 उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क पहनकर ही घर से निकलें।
नूंह में एक साथ 23 नये मामले
नूंह/मेवात (निस) : नूंह(मेवात) में सोमवार को कोरोना के एक साथ 23 नये मामले सामने आये हैं। नूंह में 3, तावडू में 5, फिरोजपुर झिरका में 5 के अलावा गांव बाजडका, बाई, भिरावटी, उजीना, संगेल, डूडोली, माण्डीखेडा, फतेहपुर, सुनारी व नगीना में 1-1 नए मामले आने से कुल आंकडा 1875 हो गया है जबकि 6 मरीजो ने भी कोरोना से जंग जीती है। जिससे कुल संख्या 1715 हो गई है।
पुलिस ने बंद कराये कोचिंग सेंटर
हिसार (निस) : कोरोना महामारी के चलते 30 अप्रैल तक कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्थान बंद करने के बाद भी खुले पाए जा रहे हैं।
हांसी के सीटी एसएचओ रामफल सिंह ने बताया कि पुलिस को हांसी में कोचिंग सेंटर पर बच्चों की पढ़ाई करवाए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर शहर में छापेमारी की गई। कोचिंग सेंटरों में बच्चों को पढ़ाते हुए पाया गया, जिनकी मौके पर ही छुट्टी करवा दी गई और ऑनलाइन सहित अन्य संसाधनों से पढ़ाने की सलाह दी गई।
उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटरों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन शहर में ऐसी घटना दोबारा पाई गई तो संचालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और संस्थानों को सील कर दिया जाएगा।
नारनौल में 58 नये पॉजिटिव
नारनौल (हप्र) : जिले में सोमवार को 58 नये कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं जबकि 17 कोरोना संक्रमित मरीजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7042 हो गई है जिसमें से 6710 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है और 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिला में कोरोना के 310 केस अभी भी एक्टिव हैं।
कोविड-19 के लिए जिले से भेजे गए सैंपल में से 1887 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। आज आये संक्रमितों में गांव नांगल सिरोही में 5, गोद में 2, सतनाली में 4, नांगल दुर्गू में 3, नारनौल में 2, शहबाजपुर में 2, नारनौल ऑफिसर कॉलोनी में 1, हाउसिंग बोर्ड नारनौल में 5, हमीदपुर में 2, कोजिंदा में 2 व रसूलपुर में 2 केस शामिल हैं।
बिना मास्क का चालान करने पर वर्दी फाड़ी
हिसार (हप्र) : बिना मास्क के चालान करने पर हिसार शहर में जहां एक महिला ने महिला पुलिस कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी वहीं सिंघवा खास गांव में कोविड-19 की जांच के लिए गई रैंडम सैंपलिंग टीम को ग्रामीणों ने धमकी देकर भगा दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रविवार को महिला बिना मास्क पहने बाजार में घूम रही थी। चालान करने के लिए उसका नाम व पता पूछा तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया और भद्दी गालियां देते हुए वर्दी फाड़ दी।
दूसरे मामले में कोविड-19 जांच की रैंडम सैंपलिंग टीम का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद 50-60 मोटरसाइकिलों पर और ग्रामीण वहां पर आ गए और सैंपलिंग टीम के साथ दुव्यर्वहार करना शुरू कर दिया।
जींद में 5 संक्रमितों की मौत, 268 नये मरीज मिले
जींद (हप्र) : सोमवार को जिलाभर में कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 268 नये मरीज मिले हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को शहर के गोपाल नगर निवासी कोरोना संक्रमित 23 वर्षीय युवक तथा अहिरका गांव निवासी कोरोना संक्रमित 19 वर्षीय एक लड़की की हिसार के अलग अलग नीजि अस्पतालों में उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, शहर के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन शहर की डिफेंस कालोनी निवासी 70 वर्षिय महिला की मौत हो गई। हिसार के ही एक नीजि अस्पताल में ईगराह गांव निवासी कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय महिला तथा अग्रोहा मेडिकल कालेज में नरवाना निवासी कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 898 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 268 केस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।