हिसार, 8 फरवरी (हप्र)
बादाम से भरे कंटेनर में डोडा पोस्त लेकर आ रहे एक युवक को पुलिस ने रविवार की रात को नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 29 बैग में 527 किलोग्राम से अधिक डोडापोस्त बरामद किया है। वह यह नशीला पदार्थ राजस्थान से लेकर आया था और सिरसा लेकर जा रहा था। इसमें उसकी 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। आजाद नगर थाना पुलिस ने फतेहबाद के भूना निवासी राजेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाइट डोमिनेशन के दौरान जब टीम कैमरी गांव में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि फतेहबाद के भूना निवासी राजेंद्र अपने कंटेनर में डोडा पोस्त लेकर आ रहा है। इसके बाद नाकाबंदी की तो कुछ देर बाद एक कंटेनर आया। उसको रोककर जब चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेंद्र ही बताया। कैंटर की तलाशी ली तो उसमें सफेद रंग के प्लास्टिक के बैग दिखाई दिए। जांच के दौरान 895 बैग में बादाम मिले जबकि 29 बैग में 527 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
बादाम लादकर मुंबई के लिए निकला
राजेंद्र ने बताया कि 4 फरवरी को उसने अपने कंटेनर में बादाम लोड किया और मुंबई के लिए निकल गया और 6 फरवरी को राजस्थान के मंगलवाड़ा पहुंचा। वहां पर अपने कंटेनर में 29 बैग डोडा-पोस्त लोड कर लिए और सिरसा जिले के मसीतावाली के लिए रवाना हो गया। उसने यह बात भी कबूल की है कि इस डोडा पोस्त में उसकी 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।