बिजेंद्र सिंह/कुमार मुकेश
पानीपत/हिसार 26 अप्रैल
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को पानीपत रिफाइनरी प्लांट और साइट का दौरा किया। हिसार में भी सीएम ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिंदल मॉडर्न स्कूल में 500 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने के लिए अस्पताल का दौरा किया। पानीपत के रिफाइनरी प्लांट के सामने और हिसार में जिंदल मॉडर्न स्कूल में 500-500 बेड के कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे।
पानीपत में सीएम ने डीसी को ऑक्सीजन प्लांट के सामने वाली जगह में अस्पताल का निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए। पहले चरण में 250 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल का ढांचा तीन दिन में तैयार हो जाएगा और 10-12 दिन में अस्पताल बनकर पूरा तैयार हो जाएगा। बाकी 250 बेड का अस्पताल अगले 15 दिनों में तैयार कर लिया जाएगा। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर, पूर्व परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता मौजूद थीं।
हिसार के अस्थाई अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव वी उमाशंकर, इंजीनियर इन चीफ निहाल सिंह, हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, जिंदल स्टेनलेस से एमडी अभ्युदय जिंदल व यूनिट हैड वीके बिंदलेस सहित आला अधिकारियों के साथ ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के परिसर में 500 बैड का अस्पताल स्थापित किए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत की और कहा कि इस अस्पताल को जल्द स्थापित करने की दिशा में आगामी कार्रवाई शुरू की जाए।