पलवल, 30 अक्तूबर (हप्र)
जजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र रावत मानपुरिया उर्फ जीतू दीघौट काे फोन कर किसी ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और एक सप्ताह के अंदर रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
गांव मानपुर निवासी जितेंद्र रावत उर्फ जीतू दीघौट फिलहाल पलवल की ओमेक्स सिटी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े 8 बजे वे अपने घर पर बैठे थे, तभी उनके मोबाइल पर व्हाटसएप कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि मैं गाडोलिया बोल रहा हूं और तुम्हे एक सप्ताह के अंदर 50 लाख रुपये देने होंगे। रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। जान की सलामती चाहते हैं तो रुपयों का इंतजाम रखना। फोन कटने के बाद जितेंद्र रावत ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी व कैंप थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी।