फरीदाबाद, 25 फरवरी (हप्र)
फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है। यह बात केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-12 व सेक्टर-15 के डिवाइडिंग रोड के नवीनीकरण के कार्य का विधायक नरेन्द्र गुप्ता के साथ शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का नवीनीकरण बीपीटीपी चौक से मथुरा मार्ग तक सड़क के दोनों तरफ किया जाएगा। सड़क को 32 फुट चौड़ी और 2200 मीटर लंबी तारकोल से बनाया जाएगा। इसके बाद डीसी रोड का सेक्टर-9 तक तारकोल के साथ नवीनीकरण किया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से फरीदाबाद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।