हिसार, 11 जुलाई (हप्र)
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है और पिछले 11 दिनों में चार जिलों के पांच हजार, 622 युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। इच्छुक युवा 30 जुलाई तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय हिसार कर्नल मोहित सिंह ने बताया कि सोमवार, 11 जुलाई तक हिसार के 1914, जींद के 1300, फतेहाबाद के 1055 तथा सिरसा के 1353 युवाओं ने पंजीकरण किया है। हिसार मिलिट्री स्टेशन में अग्निवीरों के चयन हेतू 12 से 29 अगस्त तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में जिला हिसार, फतेहाबाद, जींद व सिरसा के युवा भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा सेनी भर्ती की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवा ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उसका जन्म 1 अक्टूबर, 1999 से 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ हो, वह रैली हेतू ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।
विरोध भी जारी
चरखी दादरी (निस) : अग्निपथ योजना के विरोध में लघु सचिवालय परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर सामाजिक संगठनों व फौगाट खाप ने समर्थन में पहुंचकर युवाओं के साथ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार से युवाओं की मांगे पूरी करने की मांग की और साथ ही आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। जिलेभर के युवाओं का पिछले 22 दिन से लघु सचिवालय परिसर में धरना चल रहा है। धरने पर युवाओं के समर्थन में अब तक कर्मचारी, खाप, सामाजिक संगठनों के अलावा राजनीतिक लोगों ने पहुंचकर रोष जताया।