अम्बाला शहर, 22 सितंबर (हप्र)
सीआई-2 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 45 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। साथ ही 2 गाड़ियां, 2 लेपटाप और 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं। यह युवक एजेंट के माध्यम से 2-2 हजार रुपये के नोट बदलवाने आए थे। पुलिस ने पैसे को लेकर इनकम टैक्स को जांच के लिए लिख दिया है। पकड़ में आए युवाओं में प्रवीण कुमार सोनीपत, अजय कुमार पानीपत, रोहित, मोहित करनाल और सुमित जीरकपुर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर काबू किए गए युवक नकदी को लेकर प्रारंभिक पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। एएसपी पूजा डाबला ने पत्रकारों को बताया कि पांचों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया गया है। सरकार ने 30 सितंबर तक 2-2 हजार के नोट बदलने का आखिरी मौका दिया है जिसके लिए यह लोग एजेंट के जरिए पैसा बदलवाने अम्बाला पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को जांच के लिए लिख दिया है।