पानीपत, 20 अप्रैल(निस)
पानीपत में बबैल रोड स्थित भारत नगर में 2 अप्रैल को सीवर डालने वाली कंपनी के सुपरवाइजर शिव कुमार की पिस्तौल से गोलियां मारकर व चाकू घोप कर हत्या करने के मामले मे सीआईए-वन पुलिस टीम ने 5 और आरोपियों को सोमवार देर शाम को काबू किया हैै। पकड़े गये आरोपियों की पहचान सोनू, नवीन व आशु निवासी भारत नगर, रवि सैनी निवासी दुर्गा कॉलोनी और मोबीन उर्फ मोनू निवासी मनमोहन नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में शामिल दो बाइकें बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया की वारदात मे शामिल इनके दो अन्य साथियों आरोपी अर्जुन निवासी भारत नगर, आदेश, अनुभव व अभिनव निवासी धुपसिंह नगर पानीपत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।