अम्बाला शहर, 13 अगस्त (हप्र)
थाना सेक्टर-9 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में सीआईए-1 के पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए बीते रोज निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में आरोपी गौरव निवासी न्यू दुर्गानगर को गिरफ्तार किया है। उसे आज अदालत में पेश किया जहां से उसका 3 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के अनुसार आरोपी गौरव पर 2 अगस्त 2022 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार 5 हजार रुपये का मोस्ट वांटेड नकद इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में बलबीर सिंह निवासी बसंत विहार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि 21 जनवरी 2022 को आरोपी गौरव व महिन्द्र सिंह ने मुजफ्फरपुर बिहार ले जाने के लिए उसकी गाड़ी ट्रक, कैंटर में दवाइयों व जूस का नकली लेबल लगाकर पेटियों में शराब भरकर लोड कर दी। मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा उसकी गाड़ी कब्जे में लेकर शराब तस्करी का मामला दर्ज किया है। उसने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसको धोखा देकर यह काम किया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 अम्बाला को सौंप दी थी।