करनाल,1 सितंबर (हप्र)
करनाल पर आज कोरोना की भारी मार पड़ी है। जिले में संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो जाने के साथ एक दिन में रिकार्ड 200 नये मामले सामने आए हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से संदिग्ध कुल 51252 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। इनमें से 47036 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 3127 मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से 38 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अब 1046 एक्टिव हैं तथा 2043 मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में मंगलवार को रिकार्ड 200 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 40 केस एंटीजेन टैस्ट से तथा 160 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को 58 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ योगेश शर्मा ने कहा युवा वर्ग अधिक लापरवाही बरत रहा है, युवा ही लापरवाही बररते हुए घर में बुजुर्गों को संक्रमित कर रहे हैं।
कुरुक्षेत्र में 84 नये संक्रमित, 1 मरा
कुरुक्षेत्र (हप्र) : जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि कुरुक्षेत्र में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 84 नए केस सामने आए हैं और 1 की मृत्यु हो गई है। 52 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 1845 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 1112 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 35 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कुरुक्षेत्र में अब कोरोना के 698 एक्टिव केस हैं। 39116 में से 35441 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाबैन से 78 वर्षीय पाॅजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है।
शाहाबाद में एक ने तोड़ा दम
शाहाबाद मारकंडा (निस) : शाहाबाद में मंगलवार को खजूर वाली गली निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। शाहाबाद के एएमओ डा. अशोक कुमार ने कहा कि आज शाहाबाद एरिया में 7 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें शाहाबाद के डीएसपी व उनकी पत्नी तथा 5 व्यक्ति शाहाबाद हूडा में संक्रमित पाए गए हैं।
घरौंडा में संक्रमण से एक मरा, 18 पॉजिटिव
घरौंडा (निस) : शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को कोरोना वायरस शहर की बजाज कालोनी में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की जिंदगी लील गया। इसे बसताडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। मरीज को शुगर की भी शिकायत थी। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 109 सैंपल लिए गए थे। मंगलवार को सैंपलों रिपोर्ट आई। जिनमें 17 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन 17 मरीजों में से पांच केस पानीपत जिला के हैं।
पानीपत में 4 माैत, 53 नये केस
साेनीपत (हप्र) : साेमवार काे पानीपत में काेराेना से चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 55 पर पहुंच गया है। वहीं 53 नये पाॅज़िटिव केस दर्ज किए गए हैं जबकि 124 लाेगाें काे ठीक हाेने पर छुट्टी दे दी गई। जिले में पाॅज़िटिव का आंकड़ा 3952 पर पहुंच गया है। इनमें से 2693 केस रिकवर हाे चुके हैं। अब जिले में 1151 केस एक्टिव हो गए हैं। सीएमओ डा़ संतलाल वर्मा ने बताया कि मंगलवार काे 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें बतरा कालाेनी निवासी 30 वर्षीय गुरुचरण, अमर भवन चाैक निवासी 60 वर्षीय नरेश, सेक्टर 6 निवासी 54 वर्षीय राजेश शर्मा और रानी माेहल्ला निवासी 67 वर्षीय नरेश रानी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 33098 सैंपल अभी तक लिए गए हैं। इनमें से 28854 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। मंगलवार को कुल 920 सैंपल लिए गए हैं।
नारायणगढ़ को 10 सेक्टरों में बांटा
नारायणगढ़ (निस) : एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य प्रबंधों के दृष्टिगत उपमंडल नारायणगढ़ को 10 सेक्टरों में बांटा गया है। तहसीलदार नारायणगढ़ सेक्टर वाईज क्षेत्र के ऑल ओवर नोडल अधिकारी होंगे जो वहीं निरीक्षण भी करेंगे। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी प्रबंध कंटेनमेंट जोन में किये जाते हैं उनमें कोई दिक्कत न आये और मरीजों को केयर सेंटर तक पहुंचाने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं समय पर की जाएं।
यमुनानगर में 3 और की गयी जान, 95 नये मरीज
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में आज कोरोना ने 3 और लोगों की जान ले ली। हरियाणा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिलासपुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल की कोरोना से मौत हो गई वह एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे, माडल कॉलोनी में सरकारी स्कूल केेेे पास रहने वाले एक व्यक्ति, मॉडल कॉलोनी में रहने वाले आढत का काम करने वाले एक व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हो गई। वहीं कल रात अर्जुन नगर निवासी सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की भी मौत हो गई। यमुनानगर नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने सोशल मीडिया पर संदेश भेजा है कि उन्हें बुखार है जिसके चलते वह 6 सितंबर तक होम आइसोलेट हैं। आज कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक यमुनानगर में 1882 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जबकि 47060 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 42379 लोग नेगेटिव पाए गए हैं और 2843 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिला सिविल सर्जन डॉ़ विजय दहिया ने बताया कि अभी तक 1171 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष की मौत, 22 नये रोगी
टोहाना (निस) : भाजपा के जिला उपप्रधान रमेश सिंगला की कोरोना से मौत होने से जिले में कोरोना से मौतों की गिनती 13 हुई। नये 22 कोरोना केस आने से संख्या 963 तक पहुंची। 28 अगस्त को रमेश सिंगला व उनके बेटे को कोरोना पॉजिटिव आने से फतेहाबाद से हिसार रैफर किया गया। उसके बाद मेदांता भेजा गया जहां उनकी मौत की खबर आई। सिंगला इनेलो के समय पाषर्द बने, नगरपालिका के उपप्रधान, इनेलो के शहरी प्रधान रहे। उनका बड़ा भाई बजरंग सिंगला पार्षद बने, वर्ष 2014 में पार्टी बदलकर भाजपा में जिला उपाध्यक्ष बने व रतिया अनाज मंडी में प्रधान रहे। उनकी पौत्रवधु कपिल सिंगला रतिया में पार्षद है।
कैथल में मिले 55 नये संक्रमित
कैथल (हप्र) : कैथल जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 17 महिलाओं सहित कुल 55 नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ डा. जयभगवान ने बताया कि कैथल में 30, चीका में 3, गुहला में 2 तथा गांव फतेहपुर, बाकल, कुलतारण, नैना, क्योड़क, बलवंती, संगतपुरा, पिंजुपुरा, तारागढ़, नंदकरणमाजरा, हरनौला, अजीमगढ़, राजौंद, कसान और कौल में एक-एक कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। इन सभी के घरों को सेनेटाइज करके सील कर दिया गया है। इन सभी रोगियों के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है ताकि उनके सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा सकें। कैथल जिले में अब तक कुल 1126 कोरोना संक्रमित रोगी मिल चुके हैं जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है। 445 केस एक्टिव हैं और ठीक हुए केस 670 हैं।