छछरौली, 28 मई (निस)
गांव कलेसर में दोपहर में अचानक लगी आग से 5 पशु जलकर मर गए। आग लगने से 8 परिवारों का भूसा, छप्पर व अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। तीन फायर ब्रिगेड मशीनों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही प्रताप नगर पुलिस, तहसील कर्मचारी मौके पर पहुंचे व नुकसान का जायजा लिया।
शनिवार दोपहर में गांव कलेसर में बिजली की तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी के कारण भड़की आग से 8 परिवारों का कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग की चपेट में आने के कारण 5 पशु मौके पर ही दम तोड़ गए। पशुओं को आग से बचाते हुए सामान निकालते समय एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया। छप्पर से भड़की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आधा दर्जन छप्पर धू-धू कर जलने लगे। आग को बेकाबू होता देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों को बुलवाया।
30 किलोमीटर दूर अलग-अलग फायर ब्रिगेड केंद्रों से पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से अख्तर के पशु बाड़े में बंधी 2 भैंसें, एक गाय व कटड़ा दम घुटने से दम तोड़ गए। इसी प्रकार मंगलू उर्फ रशीद का एक कटरा आग की चपेट में आकर जल गया। मंगलू के घर में खड़ी मारुति 800, एक बाइक, जनरेटर आदि आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए। शकील, अशोक, विनीत आदि ने बताया कि साजिद, रशीद, अलीशेर, जमील, शकील, रूलिया, इरफान आदि के भूसे से भरे छप्पर जलकर राख हो गए हैं।