जगाधरी, 30 अगस्त (निस)
बूडिया स्थित सामुदायिक भवन के शेष रह गये कार्याें का पार्षद देवेंद्र सिंह ने बुधवार को नारिल फोडक़र शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस भवन पर 80 लाख रुपये लग चुके हैं और शेष कार्यों के लिए 49 लाख रुपये की राशि और मंजूर हुई है।
इसके तहत भवन में इंटरलाकिंग टायल्ज लगाई जाएंगी। यहां पर वाशरूम बनाये जांएगे। देेवेंद्र सिंह ने कहा कि भवन के ग्राउंड में हाईमास्ट लाटस लगाने की योजना भी है। भवन की वाइट वाशिंग आदि का काम भी किया जाना है। इसके अलावा प्रांगण से गुजर रही बिजली की लाइन को शिफ्ट कराया जाएगा। पार्षद देवेंद्र सिंह ने बताया कि भवन के तैयार होने पर लोग विवाह समारोह भी आयोजित कर सकेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के एडवोकेट विशाल बक्शी, किरण पाल राणा, अकरम खान, सबीर, विपन कुमार, राजेश कुमार, साहिल, दीन महोम्मद, पालाराम, सलीम मास्टर, मांगा राम आदि भी मौजूद रहे।