अम्बाला शहर, 3 सितंबर (हप्र)
पं केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से आज गांव बटरोहन के सामुदायिक केंद्र में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, एचबी टेस्ट निशुल्क किए गए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ करिश्मा अग्रवाल ने 149 ग्रामीणों की आंखें जांची। जिनमें से 48 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। उनके लैंस एलजे आई इंस्टीच्यूट से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए जाएंगे। मिशन अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप गोयल ने 43 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया। सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील सादिक ने 113 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा। ग्रामीणों को दवाइयां भी ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क दी गईं। ट्रस्ट की मोबाइल वैन में 113 ग्रामीणों ने अपने रक्त की भी जांच करवाई।
कैंप में 20 ग्रामीणों ने अपने आयुष्मान कार्ड व 15 लोगों ने परिवार पहचान पत्र भी बनवाए। बटरोहन के ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पं विनोद शर्मा एवं मेयर शक्तिरानी शर्मा का उनके गांव में कैंप लगाने पर धन्यवाद किया।